February 18, 2025

कोरोना BREAKING: राजधानी में कोरोना विस्फोट के साथ प्रदेश में हुई 543 नए कोरोना मरीजों की पहचान


रायपुर। प्रदेश ने फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। आय दिन बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों की पुष्टि हो रही है। इसी कड़ी में कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है। बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में आज 543 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है। और 337 मरीज स्वस्थ्य होने उपरांत डिस्चार्ज किये गए है। वही 6 लोगों की इलाज के दौरान मौत हुई है|


जिला रायपुर से सर्वाधिक 206 मरीज, दुर्ग से 140, राजनांदगांव से 30, बालोद से 1, बेमेतरा से 5, कबीरधाम से 2, धमतरी से 6, बलौदा बाजार से 14, महासमुंद से 4, गरियाबंद से 7, बिलासपुर से 30, रायगढ़ से 3, कोरबा से 10, जांजगीर-चांपा से 6, मुंगेली से 5, जीपीएम से 1, सरगुजा से 23, कोरिया से 10, सूरजपुर से 16, बलरामपुर से 1, जशपुर से 9, बस्तर से 8, कोंडागांव से 0, दंतेवाड़ा से 3, सुकमा से 0, कांकेर से 2, नारायणपुर से 0, बीजापुर से 0, अन्य राज्य से 1 मरीज शामिल है । आज प्रदेश में कुल 337 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत अपने घर लौटे है | राज्य में आज कुल 6 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 3770 है |

 


You may have missed