December 8, 2023

बड़ी खबर: 7वीं कक्षा के छात्र के साथ 3 बच्चों की मां हुई फरार, खबर सुन हर कोई हैरान


गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के कैम्पियरगंज क्षेत्र से इस वक्त एक अजीबो गरीब मामला चर्चा का विषय बनी हुई है। क्षेत्र के एक गांव में तीन बच्चों की मां 7वीं कक्षा के छात्र के साथ फरार हो गई। अब छात्र के परिवार ने पुलिस से गुहार लगाई है। इस मामले में पुलिस महिला और उसके साथ गायब हुए 7वीं के छात्र की तलाश में जुटी हुई है। छात्र की उम्र 15 वर्ष है।


पढ़िए पूरी खबर
गांव वालों का कहना है कि महिला और छात्र लम्बे समय से एक-दूसरे से घुले-मिले थे, लेकिन किसी ने कभी सोचा नहीं था कि दोनों इस तरह फरार हो जाएंगे। 10 मार्च की रात को अचानक दोनों गायब हो गए। गांव में तीन बच्चों की मां और सातवीं के छात्र के गायब होने की सूचना से हो हल्ला मच गया। लड़के के परिवारवालों का कहना है कि दोनों की तलाश में दिन-रात एक कर दिया गया पर दोनों नहीं अभी तक नहीं मिले। काफी खोजबीन के बाद भी जब कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी। लड़के के परिवारवालों की शिकायत पर पुलिस भी चक्कर में पड़ गई। बहरहाल, परिवार और कुछ गांव वालों से जानकारी लेने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। फिलहाल दोनों का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *