October 15, 2024

बड़ी खबर रायपुर: बीच सड़क पर पति ने की गर्भवती पत्नी की चाकू मारकर हत्या


रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां पति ने अपनी गर्भवती पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी और आरोपी पति मौके से फरार हो गया है। मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस।

पढ़िए पूरी खबर-
बता दे कि यह पूरा मामला रायपुर के जंगल सफारी के पास की है। दरअसल आरोपी पति ने अपनी गर्भवती पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है ​कि आरोपी ने मृतक युवती से 6 महीने पहले ही मंदिर में शादी की थी। फिलहाल मामले की सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार मामला राखी थाना क्षेत्र का है, जहां राजिम क्षेत्र में रहना वाले युवक ने अपनी गर्भव​ती पत्नी की हत्या कर दी। बताया गया कि शादी के कुछ दिनों तक दोनों के बीच सब कुछ ठीक था, लेकिन पिछले कुछ महीनों से दोनों के बीच अकसर विवाद होता था। रविवार को युवक अपनी पत्नी को जंगल सफारी घुमाने के नाम पर लाया और चाकू मारकर हत्या कर दी।



You may have missed