रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 रायपुर: तूफानी बैंटिंग से युवराज ने जीता दिल, एक ओवर में लगातार जड़े 4 छक्के
रायपुर।भारत लीजेंड ने दक्षिण अफ्रीका को 56रन से हरा दिया। आज का मैच भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा। सचिन ने जहां आक्रामक बल्लेबाजी की, तो वहीं युवराज ने तूफानी बैंटिंग से दिल जीत लिया। पारी में 6 छक्के लगाने वाले युवी ने तो एक ओवर में लगातार 4 छक्के जड़कर 20-ट्वेंटी वर्ल्ड कप की याद दिला दी। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 205 रनों की चुनौती दी थी, जवाब में साउथ अफ्रीका 7 विकेट पर148 रन ही बना सकी।
छत्तीसगढ़ के वीरनारायण सिंह स्टेडियम में भारतीय बल्लेबाजों ने चौके-छक्कों की झड़ी लगा दी। अपने लीग मुकाबले के आखिरी मैच में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला हो रहा है। टॉस प्रोटिज ( दक्षिण अफ्रीका) ने जीता और भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रोटिज (दक्षिण अफ्रीका) एक वक्त काफी अच्छी स्थिति में दिख रही थी। एंड्रयू पुटीक और मोर्ने वायके की सलामी जोड़ी ने 11 ओवर में 87 रन जोड़े। इसी स्कोर पर पुटिक 41 रन बनाकर आउट हो गये, इसके तुरंत बाद मोर्ने वान वायके को प्रज्ञान ओझा ने सचिन के हाथों लपकवा दिया। वायके ने 48 रन बनाये थे।
उसके बाद पठान ने एलवीरो पीटरसन को शानदार तरीके से कॉट एंड बोल्ड कर दिया। पठान ने अपने अगले ओवर में जांडेर डे ब्रूयन को एलबीडबल्यू कर दिया। भारत की ओर से यूसूफ पठान ने 3 विकेट लिये, जबकि युवराज ने 2 खिलाड़ियों को आउट किया। प्रज्ञान और विनय कुमार के खाते में 1-1 विकेट आये।
इस मैच में सहवाग का बल्ला नहीं चला। वीरू सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गये, लेकिन मास्टर ब्लास्टर ने किसी को निराश नहीं किया। सचिन ने 37 गेंद शानदार 60 रन बनाये। अपनी पारी में में सचिन ने 9 चौके और 1 छक्का लगाया। उनका बद्रीनाथ ने भरपूर साथ दिया। सचिन ने 60 रन बनाये, जबकि बद्रीनाथ 42 के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हो गये।
सचिन और बद्री के आउट होते ही युवी ने मोर्चा थाम किया। सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह ने एक बार फिर से 6 छक्के जड़ दिए है. युवराज ने हालांकि इस बार 8 गेंदों के अंतराल पर 6 छक्के लगाए है. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स के खिलाफ खेलते हुए युवी तो बेहद तूफानी मूड में थे, उन्होंने एक ही ओवर में 4 छक्के मारे। युवराज ने 22 गेंद पर 52 रनों की पारी खेली, अपनी पारी में युवी ने 6 छक्के और 2 चौके मारे। वहीं यूसूफ पठान ने 10 गेंद पर 23 और मनप्रीत गोनी ने 9 गेंद पर 16 रन बनाकर नाबाद रहे।