बेटा बना हैवान: चाकू से गोदकर की पिता की बेरहमी से हत्या, इलाके में मचा हड़कंप
चित्रकूट। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पुलिस ने एक हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस खुलासे में सामने आया कि बेटे ने अपने ही पिता की बेहरमी से हत्या कर दी थी। ये मामला सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
पढ़िए पूरी खबर-
चित्रकूट के एसपी अंकित मित्तल ने रविवार को बताया कि बुधवार 10 मार्च को दिनदहाड़े निही चिरैया गांव में शंकर तिराहे के पास पीड़ित की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई, जिसकी पहचान बांदा जिले के रहने वाले राजू उर्फ भोला जायसवाल के रूप में हुई। उसकी उम्र (42) साल थी। हत्या के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई थीं।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शोभित की निशानदेही पर उसके पिता के खून से सने कपड़े, हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू और एक बाइक बरामद की गई है। हालांकि उसका साथी फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है।
हत्या का कारण पूछे जाने पर शोभित ने पुलिस को बताया कि उसका पिता पंजाब के लुधियाना शहर में एक अन्य महिला के साथ रह रहा था और गांव की पुश्तैनी जमीन बेचकर उसकी रकम उस महिला पर खर्च कर रहा था, जिससे परेशान होकर उसने अपने एक साथी राजा के साथ मिलकर पिता की हत्या कर दी।