September 26, 2023

रायपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाई: प्रतिबंधित नशीली सिरप के साथ एक आरोपी गिरफ्तार


रायपुर। नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है इसी कड़ी में थाना कोतवाली क्षेत्र से प्रतिबंधित नशीली सिरप Chlorpheniramine maleate codeine phosphate syrup ONEREX के साथ आरोपी अजय दखवानी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जो कि श्रीजी कचनार कालोनी अमलीडीह थाना राजेन्द्र नगर रायपुर हाल पता किराये का मकान शैलेन्द्र नगर कोतवाली रायपुर का रहने वाला है। आरोपी थाना कोतवाली क्षेत्र के शैलेन्द्र नगर स्थित किराये के मकान में अवैध तरीके से प्रतिबंधित नशीली सिरप का भण्डारण कर, बिक्री कर रहा था। जिसकी सूचना पर पुलिस ने छापा मार कार्यवाही करते हुवे आरोपी के कब्जे से कुल 80 शीशी प्रतिबंधित नशीली सिरप Chlorpheniramine maleate codeine phosphate syrup ONEREX कीमती लगभग 10,000/- रूपये जप्त किया गया है।


और नशीली सिरप की बिक्री रकम 680/- रूपये एवं 02 नग मोबाईल फोन भी जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्व थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 69/21 धारा 21(सी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्व किया गया है। नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार रहेगा जारी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *