नाइट कर्फ्यू: राजधानी सहित इन शहरो में कल से नाइट कर्फ्यू का हुआ ऐलान, अब इतने बजे बंद हो जाएंगे बाजार

भोपाल। राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं| कोरोना की तेज रफ्तार के कारण गुजरात के चार शहरों-अहमदाबाद, सूरत, वड़ोदरा और राजकोट में नाइट कर्फ्यू लागू किए जाने के ऐलान के बाद अब मध्य प्रदेश सरकार ने भी दो शहरों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है|


पढ़े- सरकारी नौकरी: 8वीं पास से लेकर स्नातकोत्तर तक के विद्यार्थियों लिए निकली बंपर भर्ती, जल्दी करे आवेदन
पढ़िए पूरी खबर-
मध्य प्रदेश सरकार ने राजधानी भोपाल और इंदौर में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है| इन दोनों शहरों में नाइट कर्फ्यू 17 मार्च से लागू होगा| यह फैसला मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कोरोना को लेकर हुई समीक्षा बैठक में लिया गया|
इसके अलावा सरकार ने यह फैसला भी किया है कि जबलपुर और ग्वालियर समेत प्रदेश के आठ शहरों में रात 10 बजे के बाद बाजार बंद रहेंगे|
