भीषण सड़क हादसा: खाई में जा गिरी यात्रियों से भरी बस, हादसे में 13 लोगों की मौत-कई जख्मी
कोलंबो। मध्य श्रीलंका में एक यात्री बस खड्डे में गिर गई। मध्य श्रीलंका में हुए इस सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने बताया कि कोलंबो से करीब 240 किलोमीटर पूर्व में पासरा शहर के समीप बस एक खड्ड में गिर गई।
पढ़े- देखे VIRAL VIDEO: सपना चौधरी के इस वीडियो ने फिर लगाई सोशल मीडिया में आग और दुनिया में मचा दी धूम
ऐसा बताया जा रहा है बस इसी शहर के लिए रवाना हुई थी। शुरुआती जांच में बताया गया है कि ये सड़क हादसा ड्राइवर की लापरवाही के चलते हुआ है। हालांकि, अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस हादसे में ड्राइवर की जान बची है या नहीं।