February 15, 2025

छत्तीसगढ़: सड़क हादसे में हुई तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत, नदी के पुल से जा टकराई अनियंत्रित तेज रफ़्तार बाइक


मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार- आगर नदी के पुल से टकराकर उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई, सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने हादसे में गंभीर तीनों युवकों को हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां तीनों ने दम तोड़ दिया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी है।


पढ़िए पूरी खबर-
शनिवार सुबह फुलवारी गांव से भूटर कुंडी जा रहे तीनों दोस्त सड़क हादसे का शिकार हो गए। निराला सोनवानी, विष्णु भास्कर और मथुरा बंजारा तीनों आपस में मित्र और रिश्तेदार भी है। यह सभी होंडा शाइन में सवार होकर फुलवारी गांव से भुटर कुंडी की ओर जा रहे थे, तीनों लोरमी के चिल्फी चौकी अंतर्गत आगर पुल पर पहुंचे ही थे, कि इनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई, और पुल के किनारे से जा टकराई, जिससे तीनों ही गंभीर रूप से जख्मी हो गए और वहीं सड़क पर पड़े तड़पते दिखे । इसकी जानकारी मिलते ही चिल्फी चौकी प्रभारी मनोज शर्मा मौके पर पहुंचे और उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद तीनों को ही मृत घोषित कर दिया।

 


You may have missed