February 15, 2025

‘तारक मेहता का उलटा चश्मा’ के सेट पर कोरोना विस्फोट, सुंदर के बाद अब ये पाए गए कोरोना पॉजिटिव


मुंबई। पॉपुलर टीवी शो तारक मेहता का उलटा चश्मा को लेकर इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। तारक मेहता का उलटा चश्मा के भिडे और सुंदर कोरोना पॉजेटिव हो गये हैं। भिड़े यानि मंदार चांदवादकर की कोरोना रिपोर्ट पिछले दिनों पॉजेटिव आयी थी। मंदार के अलावे उनका परिवार भी कोरोना पॉजेटिव है, जिसके बाद पूरा परिवार उनका आईसोलेट हो गया है।


पढ़िए पूरी खबर-
तारक मेहता के सेट पर हुए इस कोरोना विस्फोट ने मेकर्स की टेंशन काफी ज्यादा बढ़ा दी है। लॉकडाउन के बाद फिर शुरू हुआ तारक मेहता लगातार बड़ रहे मामलों से दहशत में आ गया है। बताया जा रहा है कि सेट पर हर उस शख्स का कोरोना टेस्ट किया जाएगा जो मंदार या फिर मयूर के संपर्क में आया है। पूरे सेट को सैनिटाइज करने की भी तैयारी है।

पढ़े- सुहागरात के दिन पति-पत्नी के बीच हुआ कुछ ऐसा की आधी रात घर की दीवार फांदकर भागी दुल्हन

भिड़े यानी मंदार चांदवादकर ने बताया है कि मैने खुद को पहले ही आइसोलेट कर लिया था. टेस्ट रिपोर्ट्स आने से पहले ही ये कदम उठाया था क्योंकि मुझे लग रहा था कि मैं इन्फेक्ट हुआ हूं, फिलहाल मैं और मेरी फैमिली खुद का ख्याल रख रही है और उम्मीद है कि मैं जल्द से जल्द शूटिंग पर वापसी करूंगा।


You may have missed