March 21, 2025

India vs England 2021: टीम इंडिया को करारा पांचवा झटका, एक रन बनाकर हार्दिक पंड्या हुए आउट


टीम इंडिया ने 41 ओवरों में 206/5 रन बनाए हैं। हार्दिक पंड्या के पवेलियन लौटने के बाद क्रुणाल पंड्या क्रीज पर आए है। 40वें ओवर में सैम कुरेन की गेंद पर राहुल ने डीप मिड विकेट पर लंबा छक्‍का जड़ा और इसके साथ ही भारत का स्‍कोर 200 रन के पार पहुंच गया। अगले ही ओवर में हार्दिक पंड्या भी एक रन बनाकर आउट हो गए।


टीम इंडिया ने 36 ओवरों में 195/3 रन बनाए हैं। शिखर धवन (95) और राहुल (5) क्रीज पर हैं। टीम इंडिया को दूसरा झटका मार्क वुड ने दिया। बड़ी पारी की ओर बढ़ रहे कप्तान विराट कोहली ने 56 रन बनाए। कोहली के बाद श्रेयस अय्यर (6) भी सस्ते में निपट गए।

रोहित शर्मा (28) को बेन स्टोक्स ने लौटाया। विकेट के पीछे जोस बटलर ने कैच लपका. भारत को 64 रनों पर पहला झटका लगा. बल्लेबाजी की शुरुआत रोहित शर्मा और शिखर धवन ने की थी। रोहित ने 42 गेंदें खेलीं और 4 चौके लगाए।