March 28, 2023

छत्तीसगढ़ में मौसम अलर्ट: तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना

रायपुर| प्रदेशभर में एक बार फिर मौसम का मिजाज बादल गया है| राजधानी समेत दुर्ग और बिलासपुर में आज सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं। कई जगहों में हल्की बारिश भी हुई। मौसम विभाग की माने तो दक्षिण से नमीयुक्त गर्म हवा आने से मौसम में बदलाव हुआ है। वहीं दक्षिण पूर्व मध्यप्रदेश के ऊपर बने सिस्टम का भी असर प्रदेश में देखने को मिल रहा है।

पढ़े- 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार: छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘भूलन द मेज’ को नवाजा गया इस अवॉर्ड से

वहीं अलर्ट जारी करते हुए दिनभर तेज हवा चलने और गरज-चमक से बारिश की संभावना जताई है। बिलासपुर संभाग के पेंड्रा में न्यूनतम पारा 16 डिग्री पर पहुंच गया। अमरकंटक में तापमान 15 डिग्री पहुंचा।