BIG NEWS: छत्तीसगढ़ का ये जिला बना कोरोना का नया हॉटस्पॉट, बनाए गए कंन्टेंनमेंट जोन

दुर्ग/भिलाई। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना में अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। रोजाना अब 1000 से ज्यादा कोरोना मंजीर की पुष्टि की जा रही है। कल वही मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक छत्तीसगढ़ में 2000 के पास कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि की गई है। इन आंकड़ों में सबसे ज्यादा मरीज दुर्ग के है।


पढ़े- VIRAL: Sunny Leone की बेबी डॉल लुक ने बढ़ाया सोशल मीडिया का तापमान
फिर दूसरे नम्बर पर है रायपुर। कल दुर्ग में 691 नए मरीज की पहचान की गई है। और वही राजधानी में 507 मरीज की पुष्टि की गई है। जिसके बाद दुर्ग जिला कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है।
दुर्ग जिलें में यहां यहां बना कन्टेन्टमेंट ज़ोन-
नगर निगम दुर्ग में केलाबाड़ी चौक, शास्त्री चौक केलाबाड़ी, पार्षद हमीद खोखर के निवास के पास।
पढ़े- फिल्म जगत को एक और झटका: अब इस एक्टर ने कहा दुनियां को अलविदा,दिल का दौरा पड़ने से निधन
इसी प्रकार नगर पालिक निगम भिलाई के जोन-01 नेहरू नगर में बनाए जाने वाले कन्टेंनमेंट जोन नेहरू नगर पश्चिम वार्ड 03, प्रियदर्शिनी परिसर, पश्चिम, ब्लाॅक डी, चौहान टाऊन वार्ड क्रमांक 02, आनंद पुरम फेस-2, वार्ड क्रमांक 8,, शिवाजी नगर, वार्ड क्रमांक 04 शनि मंदिर के पास, ग्रीन विली, ब्लाक ए एवं 17, 6 फ्लोर कंन्टेंनमेंट जोन बनाए गए हैं।
