अब चालान पटाना हुआ और भी आसान: छत्तीसगढ़ का पहला जिला रायपुर जो वर्चुअल माध्यम से भेज रही कोर्ट का चालान

रायपुर। यातायात पुलिस रायपुर छत्तीसगढ़ का पहला जिला है जो कोर्ट का चालान वर्चुअल माध्यम से भेज रही है। वर्चुअल कोर्ट चालान का शुभारंभ दिनांक 20 मार्च 2021 को किया गया।


वर्चुअल कोर्ट प्रारंभ होने के पूर्व ही यातायात पुलिस रायपुर में पदस्थ अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया गया। जिसके परिणाम स्वरूप इलेक्ट्रॉनिक चालान डिवाइस के माध्यम से अब तक 13 प्रकरण वर्चुअल कोर्ट भेजी जा चुकी है।
पढ़े- VIRAL: गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे युवक की घरवालों ने की जमकर पिटाई, फिर पेशाब भी पिलाई
वर्चुअल कोर्ट भेजे जाने वाले प्रकरण का निराकरण केंद्रीय मोटरयान अधिनियम के प्रावधानों तहत जारी समन शुल्क राशि के तहत अर्थदंड पटाना अनिवार्य होगा।
पढ़े- VIRAL VIDEO: निया शर्मा की वायरल हुई वीडियो, लोग कर रहें लाइक और कमेंट्स की बौछारें
वर्चुअल कोर्ट चालान बनाए जाने पर कोर्ट द्वारा उल्लंघन कर्ता वाहन चालक के मोबाइल नंबर पर लिंक भेजा जाएगा जिसकी सहायता से उल्लंघनकर्ता वाहन चालक घर बैठे ही अपना चालान वर्चुअल कोर्ट में पटा सकता है। इस सुविधा से वाहन चालकों को कोर्ट का चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा जिससे लोगों का समय भी बचेगा एवं चालान पटाने में भी सुविधा होगी।
