मोबाइल टावर पर चढ़कर युवक ने किया जमकर हंगामा, जानिए क्या है पूरा मामला
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां, एक युवक ने मोबाइल टावर पर चढ़कर जमकर हंगामा किया। हंगामा देख मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और किसी तरह युवक को समझा कर युवक को टावर से नीचे उतारा गया।
पढ़े- छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में लागु हुआ धारा-144, जिलों में तमाम तरह की गतिविधियों पर लगी रोक
पढ़िये पूरी खबर-
यह मामला बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है युवक कोटा थाना क्षेत्र के अमाली गाँव का रहने वाला है। मेला राम यादव (25) पिता तुलसीराम यादव ने गुरूवार को दोपहर उसलापुर आकाश मार्ग के पास मोबाइल टावर पर चढ़ गया। युवक को पुलिस ने समझाइश देकर नीचे उतारा।
वहीं इस मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी शानिप रात्रे ने बताया कि युवक की पत्नी की हाल ही में डिलीवरी हुई है, जिससे मिलने की जिद को लेकर युवक टावर पर चढ़ा था। जिसे समझाकर उतार लिया गया है। और युवक को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।