कोरोना BREAKING: छत्तीसगढ़ में अब बीजेपी के ये नेता पाए गए कोरोना पॉजिटिव

रायपुर। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अब आम जनता से लेकर नेता अभिनेता भी कोरोना की चपेट में आने लगे है। इसी बीच छत्तीसगढ़ से एक खबर मिल रही है कि बीजेपी नेता सच्चिदान्द उपासने कोरोना संक्रमित पाए गये है।

इस बात की जानकरी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनका उपचार रायपुर एम्स में चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग उनके परिजनों की कोरोना जांच करने की तैयारी कर रही है।
#कोरोना पीड़ित हो मैँ सपत्नीक कल से रायपुर के एम्स में इलाजरत हूँ,हमारे से सम्पर्कित सहयोगी जांच करा लें,एम्स के डायरेक्टर डॉ नागरकर व उनकी पूरी टीम ने त्वरित पहल कर इलाज की उत्तम व्यवस्था की,एम्स यह अटल जी व सुषमा जी की देन छत्तीसगढ़ के मरीजो को वरदान
— Sachchidanand Upasane (@SachchidanandU5) March 25, 2021