VIRAL: छत्तीसगढ़ में 31 मार्च तक लॉकडाउन का फेक वीडियो वायरल: जानिए क्या है सच
रायपुर। इन दिनों सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे कहा जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में 31 मार्च तक लॉकडाउन लगाया जाएगा। दरसल ये जो वीडियो वायरल हो रही हैं वो 2020 की वीडियो है।
इस फेक वीडियो की पुष्टि IBC24 ने कर दी है-
दरअसल कुछ लोग IBC24 का एक साल पुराना वीडियो शेयर कर दावा कर रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में 31 मार्च तक लॉकडाउन लगा दिया गया है। इस वीडियो में प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल भी लॉकडाउन को लेकर प्रदेश की जनता को निर्देश देते हुए नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि यह वीडियो एक साल पुराना यानि साल 2020 का है। इस साल न तो सरकार ने छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन को लेकर कोई आदेश जारी किया है और न ही IBC24 ने ऐसी कोई खबरें प्रसारित की है।