September 29, 2023

बड़ी खबर: कोविड अस्पताल में लगी भीषण आग से अब तक हुई 10 लोगों की मौत


मुंबई। सनराइज अस्‍पताल में बीती रात आग लग गई, जिसके चलते 10 लोगों की मौत हो गई। पहले खबर आई थी कि आग भांडुप इलाके में स्थित ड्रीम मॉल में लगी है। मौके पर पहुंचे बचाव दल ने देखा कि आग मॉल की तीसरी मंजिल पर बने सनराइज अस्‍पताल में लगी थी। जिस समय अस्‍पताल में आग लगी, उस वक्‍त वहां पर 70 से अधिक मरीज मौजूद थे। बता दें कि यहां पर भर्ती ज्‍यादातर मरीज कोरोना से संक्रमित हैं। फिलहाल आग बुझाने का काम जारी है। बीएमसी ने जांच के आदेश दे दिए है की मॉल के ऊपर अस्पताल कैसे बना और इस घटना के पीछे कौन जिम्मेदार है।


जानकारी के मुताबिक मुंबई के भांडुप इलाके में स्थित ड्रीम मॉल में गुरुवार देर रात आग लगने की सूचना मिली। खबर दी गई कि आग लेवल 4 की है। इसके बाद आग पर काबू पाने के लिए 20 से अधिक फायर ब्रिगेड गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। घटना स्‍थल पर पहुंचने के बाद पता चला कि मॉल की तीसरी मंजिल पर एक अस्‍पताल में आग लगी है. फायरबिग्रेड के कर्मचारियों ने काफी देर की मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस दौरान अस्‍पताल में मौजूद सभी मरीजों को दूसरी जगह पर शिफ्ट किया गया है।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *