बड़ी खबर: राजधानी में फिर गांजा बेचते एक गिरफ्तार
रायपुर। सरस्वतीनगर पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर मोहवाबाजार ओव्हरब्रिज के नीचे टेलर दुकान के सामने 26 मार्च को सुबह 3.40 बजे घेराबंदी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के पास से 1 किलों गांजा जब्त की गई है। जिसकी अनुमानित कीमत 10 हजार रुपये आंकी गई है। आरोपी का नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम रत्नेश सोनी 32 वर्ष पिता स्व.लक्ष्मण सोनी निवासी अमलीडीह राजेन्द्रनगर बताया है। आरोपी के खिलाफ गांजा बेचते पाए जाने पर एनडीपीएस की धारा 20 बी के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।