February 17, 2025

छत्तीसगढ़ में फिर फूटा कोरोना का बम: सामने आए दहला देने वाले आंकड़े


रायपुर। देशभर में एक बार फिर कोरोना सक्रिय हो गया है। अब लोगों को और भी ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। क्योंकि अब छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों व जिलों में रोजाना 1000 से ज्यादा कोरोना मरीज की पुष्टि की जा रही है।


पढ़े- बड़ी खबर छत्तीसगढ़: 4 दिन मांस-मटन के विक्रय पर रहेगा प्रतिबंध

स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है। बुलेटिन के मुताबिक आज छत्तीसगढ़ में कुल 2655 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है और वही 570 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किये गए है। 22 मरीजों की उपचार के दौरान मौत भी हुई है।

जिसमे जिला दुर्ग से सर्वाधिक 988 मरीज, रायपुर से 689, राजनांदगांव से 178, बालोद से 55, बेमेतरा से 97, कबीरधाम से 16, धमतरी से 42, बलौदा बाजार से 45, महासमुंद से 70, गरियाबंद से 20, बिलासपुर से 113, रायगढ़ से 17, कोरबा से 50, जांजगीर-चांपा से 25, मुंगेली से 6, जीपीएम से 8, सरगुजा से 77, कोरिया से 39, सूरजपुर से 33, बलरामपुर से 1, जशपुर से 44, बस्तर से 12, कोंडागांव से 1, दंतेवाड़ा से 3, सुकमा से 4, कांकेर से 22, नारायणपुर से 2, बीजापुर से 6, अन्य राज्य से 2 मरीज शामिल है । आज प्रदेश में कुल 570 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत अपने घर लौटे है | राज्य में आज कुल 22 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 15307 है |


You may have missed