India vs England 2nd ODI Results: टीम इंडिया की करारी हार
नई दिल्ली। India vs England 2nd ODI को लेकर एक बड़ी खबर मिल रही है जिसमे इंग्लैंड ने वनडे सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया को 6 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली।
टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 336 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने 337 रनों के लक्ष्य को 43.3 ओवर में हासिल कर लिया। जॉनी बेयरस्टो ने शानदार 124 रन बनाए। जबकि बेन स्टोक्स ने 99 रनों की पारी खेली।
पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया के लिए ओपनर लोकेश राहुल ने 114 बॉल पर 108 रन की पारी खेली। हालांकि उनकी इस पारी पर इंग्लिश ओपनर जॉनी बेयरस्टो का शतक भारी पड़ा। बेयरस्टो ने 112 बॉल पर 124 रन बनाते हुए इंग्लैंड को जिताया। उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।
टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट गंवाकर 336 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड टीम ने 4 ओवर में 337 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया। बेयरस्टो ने करियर का 11वां वनडे शतक लगाया। उनके अलावा बेन स्टोक्स ने 52 बॉल पर 99 रन और जेसन रॉय ने 52 बॉल पर 55 रन की पारी खेली।