February 17, 2025

ससुराल सिमर का सीजन 2: सिमर का नया प्रोमो तेजी से हो रहा है वायरल


कलर्स टीवी की आने वाली सीरियल ससुराल सिमर का सीजन 2 काफी सुर्खियां बटोर रहा है.जल्द ही बिग बॉस 12 की विनर दीपिका कक्कड़ ससुराल सिमर का सीजन 2 के साथ छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं| अपने इस शो का प्रोमो शेयर करते हुए दीपिका लिखती है, ‘सिमर मेरा एक अहम हिस्सा है| इतने साल बीत चुके लेकिन अभी भी वो मेरे अंदर जिंदा है और फिर एक बार हम आपके दिलों में जगह बनाने के लिए आ रहे हैं. ये प्रोमो देख कर दीपिका के फैंस की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा है| स्टार प्लस के टीवी सीरियल ‘कहां हम कहां तुम’ के ऑफ एयर होने के बाद से ही वो दीपिका कक्कड़ की वापसी का इंतजार कर रहे थे|


दीपिका कक्कड़ ने इस बात का खुलासा किया है कि ससुराल सिमर 2 का में वापसी करने के लिए वो कितनी उत्साहित हैं. ये शो दीपिका के दिल के बहुत करीब है क्योंकि इस शो ने न सिर्फ इन्हे एक नई पहचान दी बल्कि इस सीरियल की वजह से दीपिका की मुलाकात उनके पति शोएब से हुई. दीपिका कहती हैं कि उनके ससुराल वाले आज भी उनको सिमर के नाम से बुलाते हैं|

पढ़े- VIRAL VIDEO: निया शर्मा की वायरल हुई वीडियो, लोग कर रहें लाइक और कमेंट्स की बौछारें

इस सीरियल की वापसी को लेकर दीपिका काफी खुश है. वो कहती है, ‘इस बार सिमर एक नए अंदाज में वापसी करने वाली है| सीरियल ससुराल सिमर में इस बार और नए किरदार और कहानियां देखने को मिलेंगी| वो आगे कहती है, ‘मैंने सिमर के किरदार को 6 साल तक छोटे पर्दे पर जिया है. आज भी मैं सिमर को भुला नहीं पाई हूं. मेरे ससुराल के लोग आज भी मुझे सिमर कहकर बुलाते हैं. उन्होंने मेरा शो देखा है. वो सिमर के जरिए मेरे साथ जुड़ाव महसूस करते हैं. मैं कुछ समय के लिए टीवी से ब्रेक लेना चाहती थी लेकिन जब मुझे शो का ऑफर आया तो मैं मना नहीं कर सकी. आज मैं जो भी हूं ससुराल सिमर का की वजह से ही हूं|

पढ़े- VIRAL: मुर्दाघर में लाशो के बिच रंगरेलिया मनाते युवक-युवतियों की वायरल हुई तस्वीरें, अस्पताल प्रबंधन और पुलिस में मचा हड़कंप

ट्रोलिंग से नहीं पड़ता दीपिका को फर्क-
कई बार ससुराल सिमर का, सीरियल में दिखाए जाने वाले मक्खी, नागिन, डायन ट्रैक को लेकर काफी ट्रोल हुआ है लेकिन दीपिका इस ट्रोलिंग की पर्वा नहीं करती, वो कहती हैं, ‘लोग हमारे शो को ट्रोल कर चुके हैं. मुझे इस बात से जरा भी फर्क नहीं पड़ता. भले ही लोग तारीफ न कर पाए लेकिन उनकी निगाहें तो हमारे शो पर गई. मेरे लिए तो बस इतना ही काफी है|

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

आपको बता दे सबसे पहले नागिन ट्रैक ससुराल सिमर का में आया था. उस ट्रैक को मिली टीआरपी देख चैनल ने शो बनाने का फैसला किया|


You may have missed