शहर के इस मॉल के अंदर बने अस्पताल में लगी भीषण आग, झुलसने से हुई दो लोगों की मौत

मुंबई। सनराइज अस्पताल में बीती रात आग लग गई, जिसके चलते दो लोगों की मौत हो गई। पहले खबर आई थी कि आग भांडुप इलाके में स्थित ड्रीम मॉल में लगी है। मौके पर पहुंचे बचाव दल ने देखा कि आग मॉल की तीसरी मंजिल पर बने सनराइज अस्पताल में लगी थी। जिस समय अस्पताल में आग लगी, उस वक्त वहां पर 70 से अधिक मरीज मौजूद थे। बता दें कि यहां पर भर्ती ज्यादातर मरीज कोरोना से संक्रमित हैं। फिलहाल आग बुझाने का काम जारी है। बीएमसी ने जांच के आदेश दे दिए है की मॉल के ऊपर अस्पताल कैसे बना और इस घटना के पीछे कौन जिम्मेदार है।


जानकारी के मुताबिक मुंबई के भांडुप इलाके में स्थित ड्रीम मॉल में गुरुवार देर रात आग लगने की सूचना मिली। खबर दी गई कि आग लेवल 4 की है। इसके बाद आग पर काबू पाने के लिए 20 से अधिक फायर ब्रिगेड गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। घटना स्थल पर पहुंचने के बाद पता चला कि मॉल की तीसरी मंजिल पर एक अस्पताल में आग लगी है. फायरबिग्रेड के कर्मचारियों ने काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस दौरान अस्पताल में मौजूद सभी मरीजों को दूसरी जगह पर शिफ्ट किया गया है।
फायरबिग्रेड के कर्मचारी इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आग कैसे लगी। इसके साथ ही अस्पताल के अंदर अभी भी सर्च किया जा रहा है कि कहीं और कोई मरीज़ फंसा तो नहीं है। घटना के बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी प्रशांत कदम ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे बचाव दल ने करीब 90 से 95 प्रतिशत मरीजों को बचा लिया जबकि दो लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।
