BIG NEWS छत्तीसगढ़: नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलटी कार, हादसे में दो कर्मचारियों की मौत
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से इस वक्त एक बड़ी दर्दनाक सकड़ हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां, एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पलट गई और इस हादसे में दो लोगो की दर्दनाक मौत हो गई। मामले के जांच में पुलिस जुट चुकी है।
पढ़िये पूरी खबर-
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा गुरुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे की है। बालोदगहन में पेट्रोल पंप के पास छह लोगों से भरी टाटा सफारी अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई और वही चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पढ़े- BIG NEWS: अब ये दिग्गज अभिनेता पाए गए कोरोना संक्रमित, संपर्क में आए लोगों से की अपील
घटना के बाद मौके पर पहुंचे गुरुर सब इंस्पेक्टर अरुण साहू ने बताया कि, जगदलपुर से सागर जाने के लिए छह लोग टाटा सफारी सीजी 09 जे 5012 में निकले हुए थे। तभी बालोदगहन के पास अनियंत्रित होकर वाहन पलट गई। जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 4 लोगों घायल हो गये है। वही बताया जा रहा है कि सभी लोग जियो कंपनी के कर्मचारी है जो होली मनाने के लिए घर जा रहे थे। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।