March 21, 2025

BIG NEWS: फैशन स्ट्रीट में लगी भीषण आग, 448 दुकानें जलकर खाक


पुणे। महाराष्ट्र के पुणे से एक बड़ी खबर मिल रही है कि शुक्रवार की रात कैंप एरिया स्थिति फैशन स्ट्रीट में आग लगने से लगभग 448 दुकानें जलकर राख हो गईं।


बड़ी मशक्कत से पाया गया आग पर काबू-

मुख्य फायर बिग्रेड अधिकारी प्रशांत रणपासे से बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 16 गाड़ियां और 50 फायर फाइटर जवान और 10 अधिकारी मौजूद थे। बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया जा सका।

पढ़े- BIG NEWS: अब ये दिग्गज अभिनेता पाए गए कोरोना संक्रमित, संपर्क में आए लोगों से की अपील

उन्होंने कहा कि पुणे के फैशन स्ट्रीट में लगी आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि शहर के किसी भी कोने से इसे देखा जा सकता था। 1:10 बजे के करीब आग पर काबू पाया जा सका। मार्केट में मौजूद सामान पूरी तरह से आग में जल गया।