BIG NEWS: अब ये दिग्गज अभिनेता पाए गए कोरोना संक्रमित, संपर्क में आए लोगों से की अपील
मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता परेश रावल कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। उन्होंने ने शुक्रवार को बताया कि वह कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। रावल (65) ने 9 मार्च को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ली थी।
बता दे कि उन्होंने ट्विटर के जरिये खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी और अपने संपर्क में आए लोगों से भी जांच कराने की अपील की। ट्वीट कर कहा- दुर्भाग्यवश, मैं कोरोना वायरस की चपेट में आ गया हूं। बीते दस दिन में मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से जांच कराने का अनुरोध करता हूं।