November 29, 2023

होली त्यौहार के मद्देनजर रायपुर पुलिस का फ्लैग मार्च, देखे वीडियो


रायपुर। होलिका दहन एवं होली उत्सव को दृष्टिगत रखते हुए आज रायपुर पुलिस ने विभिन्न स्थानों में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च के दौरान आम जनता को जिला प्रशासन रायपुर द्वारा जारी कोरोना के गाईड लाईन एवं दिशा-निर्देशों का पालन करते हुये होली उत्सव मनाने कहा गया।


पढ़िये पूरी खबर-
उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय अजय यादव के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले के नेतृत्व में सुरक्षा, शांति एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर नगर पुलिस अधीक्षक उरला ये. अक्षय कुमार (भा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चैक सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन नसर सिद्धकी, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती मनोज ध्रुव, उप पुलिस अधीक्षक यातायात सतीश ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक लाईन एम.एस.चन्द्रा, नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा राहुल देव शर्मा, प्रशांत खाण्डे परि. उप पुलिस अधीक्षक एवं समस्त थाना प्रभारियों सहित रायपुर पुलिस के सैकड़ों अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा दिनांक 27.03.21 को शहर के विभिन्न स्थानों में फ्लैग मार्च निकाला गया।

पढ़े- सावधान: जारी है होली त्यौहार के मद्देनजर गुण्डा बदमाशों के खिलाफ रायपुर पुलिस का विशेष अभियान

फ्लैग मार्च के दौरान आम जनता को जिला प्रशासन रायपुर द्वारा जारी कोरोना के गाईड लाईन एवं दिशा-निर्देशों का पालन करते हुये होली उत्सव मनाने कहा गया। अपराधिक, शरारती एवं उपद्रवियों तत्वों को सख्त हिदायत दी गई है कि उनके किसी भी मंसूबे को रायपुर पुलिस द्वारा सफल नहीं होने दिया जाएगा। रायपुर पुलिस आम जनता के लिए मुस्तैद व सदैव तत्पर है। रायपुर पुलिस द्वारा आम जनता से पुनः अपील की जाती है किजिला प्रशासन रायपुर द्वारा जारी कोरोना के गाईड लाईन एवं दिशा-निर्देशों का पालन करते हुये होली उत्सव को शांति पूर्वक मनाते हुये रायपुर पुलिस का सहयोग करें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *