video: छत्तीसगढ़ी गीत गाकर छतीसगढ़ की ये तीन बेटियां बनी स्टार, जानिए आखिर कौन सा है वो गीत
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले की तीन बच्चियों ने कोरोना सॉन्ग गाया है। ये छत्तीसगढ़ी गीत अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। बता दे की बालोद जिला प्रशासन द्वारा तैयार करवाए गए इस जन-जागरूकता गीत को राज्योत्सव के मौके पर जारी किया गया था। इस जन-जागरूकता गीत कोरोना सॉन्ग को बालोद जिले की ही तीन प्रतिभावान बेटियों रेखा शर्मा, सरिता देवांगन और रिया दास ने स्वर दिया है। यह गीत सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।
एक मिनट के इस मधुर गाने में लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क और सेनेटाइजर के उपयोग तथा साबुन से बार-बार हाथ धोने के लिए प्रेरित किया गया है। कोरोना के खतरे को देखते हुए लोगों को अनावश्यक इधर-उधर नहीं घूमने और घर पर ही रहने की अपील की गई है। गीत में शारीरिक दूरी के महत्व को रेखांकित करने के साथ कोरोना के लक्षणों के बारे में भी सहजता से और बेहतर ढंग से जानकारी दी गई है।