December 14, 2024

BREAKING NEWS: सीएम भूपेश की बैठक खत्म, कलेक्टरों को दिया गया नाईट कर्फ्यू का अधिकार


रायपुर। सीएम हाउस में चल रही हुई उच्च स्तरीय बैठक खत्म हो गई है। छत्तीसगढ़ में बेकाबू होते कोरोना संक्रमण के आंकड़ों के बीच आज सीएम हाउस में हुई उच्च स्तरीय बैठक में तय किया गया है कि फिलहाल लाॅकडाउन नहीं लगाया जाएगा। संक्रमण पर रोक लगाने के लिए लिए जरूरी होने पर नाईट कर्फ्यू लगाने का अधिकार कलेक्टरों को दिया गया है।


पढ़े- देवर-भाभी का अवैध संबंध: अवैध संबंध के बीच रोड़ा बन रहे बड़े भाई को छोटे भाई ने ही लगा दिया ठिकाने

कोरोना संक्रमण के बेकाबू होते आंकड़ों के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज इसकी समीक्षा की। बैठक में राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम और कोविड-19 टीकाकरण की समीक्षा की गई है। समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वैक्सिनेशन में तेजी लाने और संक्रमण रोकने के लिए जारी गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराए जाने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने कंटेंटमेन जोन में सख्ती बरतने के निर्देश भी दिए हैं।


You may have missed