India vs England 3rd ODI: टीम इंडिया को लगा चौथा झटका, K.L राहुल हुए आउट
भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का आज तीसरा और आखिरी मैच है। तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर है। आज जीतने वाली टीम सीरीज पर कब्जा करेगी।
पढ़े- VIRAL: एक्ट्रेस मोनालिसा का ये वीडियो हो रहा सोशल मीडिया में जमकर वायरल, देखे वीडियो
सीरीज के आखिरी मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया है। दोनों ही टीमों में एक-एक बदलाव किया गया है। इंग्लैंड ने टॉम कुरेन की जगह मार्क वुड को टीम में शामिल किया है। वहीं, भारतीय टीम ने कुलदीप यादव की जगह तेज गेंदबाज टी नटराजन को मौका दिया है।
रोहित शर्मा 37 (37) में आउट हो गए है। 103/1- 14.4
शिखर धवन 67 बनाकर आउट हो गए है। 117/2- 16.4
विराट कोहली हुए 7(10) में आउट।
K.l rahul 7 (8) में आउट हो गए। 157/4- 24.2