October 15, 2024

रिश्ता हुआ तार तार: युवती ने रचा ली अपने ही चचेरे भाई से शादी, परिजनों ने पुतला बनाकर शवयात्रा निकाली


चतरा। रिश्तों को तार-तार करने वाली एक घटना झारखंड के चतरा जिले से सामने आई है। यहां रहने वाली एक युवती ने अपने चचेरे भाई से शादी कर ली है। इस घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है। हैरान करने वाली बात ये है कि युवती के परिजनों ने उसके जीते जी अंतिम संस्कार कर दिया।


पढ़े- देवर-भाभी का अवैध संबंध: अवैध संबंध के बीच रोड़ा बन रहे बड़े भाई को छोटे भाई ने ही लगा दिया ठिकाने

पढ़िये पूरी खबर-
जानकारी के अनुसार यह मामला धनगड़ा गांव का है। जहां, खरिका गांव में रहने वाली एक युवती ने अपने ही चचेरे भाई से शादी कर ली है। इस बात को लेकर गुस्साए युवती के परिजनों ने पहले तो उसका पुतला बनाकर शवयात्रा निकाली और फिर श्मशान घाट में ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं, युवती की इस करतूत को लेकर परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी ने इज्जत मिट्टी में मिला दिया है। गांववालों और स्थानीयों लोगों का मानना है कि इन दोनों के द्वारा लिए गए निर्णय से समाज पर बुरा असर पड़ेगा।


You may have missed