March 23, 2023

रायपुर में बलवा कांड: दो गुटों में जबरदस्त मारपीट में 3 घायल

रायपुर। रायपुर में होली के दिन दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। शिवनगर विश्वकर्मा चौक इलाके में बलवा हुआ है। दो गुटों में जमकर मारपीट हुई है। बलवा में 1 बुजुर्ग समेत 3 लोग घायल हो गए हैं। दो गुटों ने लाठी, डंडों और धारदार हथियार से एक दूसरे पर हमला कर दिया ।

आजाद चौक थाना इलाके में हुई इस वारदात के बाद खौफ का माहौल देखा गया।

वहीं दतिया के ग्राम कुलैथ की गलियों में लाठी-डंडों को लेकर गाली गलौच करते हुए वीडियो वायरल हुआ है। यहां दबंगई दिखाने समूह में कुछ लोगों ने जुलूस निकाला

समाज के लोगों को भयभीत करने ये जुलूस निकाला गया । इंदरगढ़ तहसील के लांच थाना इलाके में सूचना के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची ।