BIG NEWS: पेट्रोल और डीजल के दामों में आई गिरावट, जाने कितना सस्ता हुआ

रायपुर। देश में चार दिन बाद एक बार फिर से पेट्रोल डीजल सस्ता हुआ है। पेट्रोल की कीमतों में लगभग 22 पैसे जबकि डीजल की कीमतों में 23 पैसे की कटौती की गई। राजधानी रायपुर में पेट्रोल की कीमतों में करीब 21 पैसे की कटौती हुई है, जिसके बाद इसकी कीमत 89.06 रूपए प्रति लीटर है। इसी प्रकार डीजल 24 पैसों की कटौती के बाद 87.62 रूपए प्रति लीटर चल रहा है।


इन राज्यों में इतना हुआ काम-
राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 22 पैसे और डीजल की कीमतों में 23 पैसे की कटौती की गई। कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 90.56 रुपये प्रति लीटर पर आ गया। वहीं, डीजल के दाम गिरकर 80.87 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। कीमतों में कटौती के बाद मुंबई में पेट्रोल की कीमत 96.98 रुपये और डीजल की कीमत 87.96 रुपये प्रति लीटर हो गया।
पढ़े- Pan-Aadhar Link: कल तक करा लें अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक, वरना पैन कार्ड हो जाएगा इनवैलिड
वहीं अगर कोलकाता में कीमतों की बात करें तो पेट्रोल के दाम 90.77 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल की कीमत 83.75 रुपये हो गया। चेन्नई में पेट्रोल 92.58 रुपये तो डीजल की कीमत 85.88 रुपये प्रति लीटर हो गया।
