December 5, 2024

छत्तीसगढ़ के इस जिले में आगामी 48 घण्टों के लिए समस्त गतिविधियां स्थगित, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने जारी किया आदेश


गरियाबंद। कलेक्टर ने जिला कार्यालय में कोविड- 19 के धनात्मक प्रकरण पाए जाने पर सयुंक्त जिला कार्यालय गरियाबंद में आगामी 48 घण्टे के लिये समस्त गतिविधियों को स्थगित कर दिया गया है।


पढ़े- छत्तीसगढ़ में मदिरा प्रेमियों के लिए सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन: अब इन्हे नहीं मिलेगी शराब

आज 31 मार्च को जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि संयुक्त जिला कार्यालय गरियाबंद में कार्यरत जिला अधिकारी के नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित होने/धनात्मक रिपोर्ट पाये जाने के कारण भारत सरकार/राज्य शासन ने नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के रोकथाम व नियंत्रण के लिए समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों के अनुक्रम में संयुक्त जिला कार्यालय गरियाबंद में आगामी 48 घण्टे के लिये समस्त गतिविधियों को स्थगित रखा जाता है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।