October 15, 2024

आम आदमी को राहत: सस्ता हुआ घरेलू एलपीजी सिलेंडर


नई दिल्ली। आम आदमी के लिए थोड़ी राहत वाली खबर है। देश में घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG) की कीमतों में 10 रुपये की कमी की गई है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने कहा कि 1 अप्रैल यानि कल से नई कीमतें लागू होंगी। बता दें कि हाल के दिनों में एलपीजी प्रति सिलेंडर कुल मिला कर 125 रुपये तक महंगा हुआ था। दिल्ली में इस समय 819 रुपये प्रति सिलेंडर की दर से गैस बिक रहा है। अब इसकी कीमत 809 रुपये होगी।


पढ़े- एक्ट्रेस सारा अली खान ने कराई बैकलेस ब्लाउज में फोटोशूट, सोशल मीडिया में हो रहा जमकर वायरल

पिछले कुछ दिनों में पेट्रोल 61 पैसे प्रति लीटर और डीजल 60 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है. इस समय दिल्ली में एक लीटर डीजल 80 रुपये 87 पैसे प्रति लीटर और पेट्रोल 90 रुपये 56 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.


You may have missed