March 21, 2025

लॉकडाउन: इस रविवार लॉकडाउन का वार, पढ़े महत्वपूर्ण निर्देश


भोपाल। प्रदेशभर में बढ़ते कोरोना के आंकड़े को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में रविवार को ही लॉकडाउन रहेगा। प्रदेश में कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए सभी धर्म गुरुओं, सामाजिक संगठनों, समुदायों, राजनीतिक दलों, जन अभियान परिषद, एनसीसी, एनएसएस आदि सभी के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया जाए। सभी जिलों में कोरोना के उपचार के लिए बिस्तरों की संख्या यथासंभव बढ़ाई जाए तथा उपचार की उत्कृष्ट व्यवस्थाएं हो।


पढ़े- छत्तीसगढ़ में मदिरा प्रेमियों के लिए सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन: अब इन्हे नहीं मिलेगी शराब

उन्होंने कहा कि लॉक डाउन का समय जिलों की परिस्थिति अनुसार शनिवार को रात्रि 9:00 या 10:00 बजे से सोमवार को प्रातः 6:00 बजे तक रहेगा। सीएम ने आज मंत्रालय में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की जिलेवार समीक्षा की । कोरोना संक्रमण के मामले में तुलनात्मक रूप से देश में मध्य प्रदेश आठवें स्थान पर है। मध्यप्रदेश में कोरोना के सक्रिय प्रकरण 17 हज़ार 96 हैं। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की गत 7 दिनों की औसत पॉजिटिविटी रेट 08.9 प्रतिशत है।

पढ़िये निर्देश-
रंग पंचमी पर गेर, चल समारोह आदि नहीं होंगे।

नियंत्रित संख्या में साप्ताहिक हाट बाजार लग सकेंगे।

क्लब, पिकनिक स्पॉट आदि जहां संक्रमण फैलने की आशंका रहती है बंद रहेंगे।

दुकानों के सामने गोले अनिवार्य। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर दुकानें सील भी की जा सकेंगी।

मास्क न लगाने पर जुर्माना होगा।

सरकारी दफ्तरों में भी मास्क लगाकर नहीं आने पर अधिकारी/ कर्मचारियों पर जुर्माना।

महाराष्ट्र की सीमाएं सील रहेंगी तथा महाराष्ट्र के लिए बसों का संचालन बंद रहेगा।

कहीं भी कोई मेला आयोजित नहीं होगा।