बड़ी कार्रवाई : राजधानी में एक दुकान और एक पेट्रोल पंप हुआ सिल

रायपुर। प्रदेश में एक बार फिर कोरोना ग्राफ को देखते हुए प्रशासन सख्त हो गई है। इसी कड़ी में आज आज जिले के कलेक्टर और SSP ने बाजार का औचक निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने दो दुकान संचालकों पर 1-1 हजार रुपए का जुर्माना ठोक दिया। यह कार्रवाई दुकान संचालकों द्वारा मास्क नहीं लगाने पर की गई है।


पढ़े- छत्तीसगढ़ में भी लॉकडाउन! सिएम भूपेश ने दिए कलेक्टरों को निर्देश
वहीं सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क नहीं पहनने पर कार्रवाई करते हुए एक दुकान को एक दिन के लिए सील कर दिया गया है, रायपुर के जय स्तंभ के पेट्रोल पंप को सील किया गया है, पेटोल पंप कर्मचारी समेत ग्राहक के मास्क नहीं लगाने पर कार्रवाई हुई है, कलेक्टर, SSP, निगमायुक्त ने यह कार्रवाई की है।
