सेक्स रैकेट: ढाबा में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने छापा मारकर किया भंडाफोड़

महाराष्ट्र। प्रदेशभर में एक बार फिर देह व्यपार तेजी से फ्ल फूल रहा है। और पुलिस देह व्यापार का भंडाफोड़ भी कर रही है। इसी कड़ी में ख़बर है कि महाराष्ट्र के ठाणे जिले के मीरा भायंदर में देह व्यापार गिरोह चलाने वाली 30 वर्षीय महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया और एक लड़की तथा दो महिलाओं को मुक्त कराया।


पढ़िए पूरी ख़बर-
एक अधिकारी ने गुरुवार को इस बारे में बताया। शिकायत के आधार पर मीरा भाईंदर वसई विरार (एमबीवीवी) पुलिस ने मंगलवार को मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर एक ढाबे पर छापा मारा और महिला को गिरफ्तार किया जिसकी पहचान निशा उर्फ अमरजीत जसवंत सिंह कौर के तौर पर हुई।
पढ़े- कोरोना काल मे लव और सेक्स को लेकर रखे इन बातों का खास ध्यान, जानिए क्या कहते है हेल्थ एक्सपर्ट्स
उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान पुलिस ने एक लड़की और दो महिलाओं को मुक्त कराया। पुलिस ने कौर तथा मामले में वांछित एक अन्य महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है। काशीमीरा थाना में भारतीय दंड संहिता की धारा 370 (मानव तस्करी) और अन्य आरोपों में मामला दर्ज किया गया।
