CG Lockdown 2021: छत्तीसगढ़ के इस जिले में लगा लॉकडाउन, दुकानों के खुलने का समय निर्धारित
बेमेतरा। प्रदेशभर में एक बार फिर कोरोना के आंकड़ों को देखते हुए लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू जैसे हालात बन गए है। वहीं अब छत्तीसगढ़ से इस वक़्त एक बड़ी ख़बर आ रही है कि बेमेतरा जिले के नगरीय निकाय क्षेत्रों में लॉकडाउन लगाया गया है। आदेश के मुताबिक, बेमेतरा, नवागढ़ और मारो के निकाय क्षेत्र में लॉकडाउन लगाया गया है।
पढ़े – छत्तीसगढ़ में भी लॉकडाउन! सीएम भूपेश ने दिए कलेक्टरों को निर्देश
लॉकडाउन का यह पहला आदेश है जो बेमेतरा के शहरी क्षेत्रों में लगाया गया है। जबकि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लॉकडाउन नहीं होगा है। वहीं कृषि मंत्री के विधानसभा क्षेत्र साजा, बेरला और थान खम्हरिया के निकाय क्षेत्र में फिलहाल लॉकडाउन नहीं लगाया गया है।
पढ़े – कोरोना BREAKING: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप
बता दे कि कलेक्टर शिव अनंत तायल के निर्देश पर सीएमओ ने आदेश जारी किया है। आदेश में दुकानों के खुलने का समय निर्धारित किया गया है। यहां दुकानें सुबह 6 बजे से 2 बजे तक ही खुलेंगी। इसके बाद दुकान खोलने पर कार्रवाई होगी। लेकिन अतिआवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी।