March 16, 2025

रायपुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही: आधा दर्जन हुक्का कैफों में राजधानी पुलिस की दबिश


रायपुर। रायपुर सिटी एएसपी लखन पटले के नेतृत्व में राजधानी के वीआईपी रोड स्थित आधा दर्जन हुक्का कैफों में पुलिस ने दबिश दी है।


पढ़े – छत्तीसगढ़ में भी लॉकडाउन! सीएम भूपेश ने दिए कलेक्टरों को निर्देश

मिथ्या, डकार और मौका जैसे कैफ़े में समय के बाद भी हुक्का पिलाया जा रहा था। सूचना मिलने के बाद कार्रवाई की गई है।

पढ़िए पूरी ख़बर –
दरअसल, तेलीबांधा थाना क्षेत्र में पुलिस को तय समय से अधिक देर तक हुक्का पिलाने की खबर मिली। इसके बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की।

पढ़े – कोरोना BREAKING: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

कई हुक्का कैफे से पुलिस ने हुक्कों की जब्ती की है। हुक्का कैफों में कार्रवाई से हड़कंप मच गया है


You may have missed