माँ घटारानी धाम में प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या कि कोशिश, गंभीर हालत में कराया गया अस्पताल में भर्ती

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के घटारानी धाम से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक प्रेमी जोड़े ने जहर खा कर आत्महत्या कि कोशिश की जिन्हे गंभीर हालत में रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


पढ़िए पूरी खबर-
जानाकरी के मुताबिक घटना फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के घटारानी धाम की है। आज सुबह धाम से लगे दुकान के पास युवक-युवती बेहोश हालत में पड़े हुये थे, जिसके बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना थाने को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और युवक-युवती को गंभीर अवस्था में अस्पताल भेजा गया। जांच के दौरान पुलिस को दोनों के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें लिखा हैं…हम दोनों जिना चाहते हैं, लेकिन उनको आत्महत्या के लिए लोग मजबूर कर रहे है। साथ ही लिखा है कि, हम लोग बिना गलती के ही सजा भुगत रहे है। युवक की पहचान मोतीलाल पौंडगांव निवासी के रूप में की गयी है, जबकि युवती नागझर गांव की रहने वाली है।
