October 13, 2024

RCB को एक बड़ा झटका: अब इस सलामी बल्लेबाज़ को हुआ कोरोना


नई दिल्ली। RCB को एक बड़ा झटका लगा है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सलामी बल्लेबाज़ देवदत्त पडिकल कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं। 20 साल के पडिक्कल को RCB के स्क्वॉड से अलग कर दिया गया है। उन्हें पृथकवास पर भेज दिया गया है।


पढ़िए पूरी खबर-
बता दें कि 20 साल के लेफ्ट हैंड बल्लेबाज देवदत्त पडिकल ने पिछले सीज़न में ही अपना आईपीएल डेब्यू किया था। आइपीएल 2020 में शानदार प्रदर्शन कर अपना नाम रोशन किया है।

ये भी पढ़ें- कोरोना BREAKING: अब खतरों के खिलाड़ी अक्षय कुमार भी हुए कोरोना संक्रमित

टूर्नामेंट में उन्होंने विराट कोहली से भी ज्यादा रन बनाए थे। 15 मैचों में उनके बल्ले से 473 रन निकले थे। इसमें पांच अर्धशतक शामिल थे। इस साल पडिकल को विराट कोहली के साथ पारी का आगाज़ करना था, लेकिन अब उनका कुछ मैच मिल करना तय है।