September 29, 2023

बड़ी खबर: शहर के इस अस्पताल में लगी भीषण आग, कई मरीजों का चल रहा था इलाज


भोपाल। मध्यप्रदेश के उज्जैन से इस वक़्त एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है जहां पाटीदार फ्रीगंज स्थित पाटीदार अस्पताल में भीषण आग लग गई है। इस हादसे में कई मरीज झुलस गए है। वही करीब 80 मरीजों को दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में किसी की मौत की खबर सामने नहीं आई है। इस दौरान अस्पताल के आइसीयू वार्ड के बेड सहित अन्य सामान जल गए। जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है।


मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल में भर्ती कई मरीज कोरोना संक्रमित भी थे। झुलसे चार मरीजों को समीप के गुरुनानक अस्पताल में भर्ती किया गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। वहीं, जब आग लगने के कारण की जांच की गई तो पता चला कि आइसीयू वार्ड के पास एक जगह पर शॉर्ट सर्किट होने की वजह से हादसा हुआ। इधर, स्थानीय पुलिस ने कहा कि मामले में अभी जांच जारी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *