BIG NEWS छत्तीसगढ़: नक्सली मुठभेड़ में 8 जवान शहीद, 21 जवान लापता

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर के तर्रेम में शनिवार को हुए नक्सली मुठभेड़ में शहीद जवानों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है। दो जवानों के शव बरामद किए गए हैं। वहीं ANI सूत्रों के हवाले से खबर निकलकर सामने आ रही है कि मुठभेड़ में 21 जवान लापता हो गए हैं। घायल जवानों में 23 को बीजापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 7 को रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजापुर के तर्रेम में नक्सली हमले की घटना पर सीएम बघेल से चर्चा की। गृह मंत्री ने स्थिति का जायजा लेने सीआरपीएफ के महानिदेशक को छत्तीसगढ़ भेजा है।
डीजी ने बताया कि नक्सली हमले के बाद अब भी 21 जवान लापता हैं। वहीं शहीद जवानों की संख्या बढ़ कर 8 हो गई है।
मीडिया से बात करते हुए गृह मंत्री साहू ने कहा कि लगातार नक्सलियों के ऊपर फोर्स का दबाव बन रहा है। नक्सली बौखलाकर इस प्रकार की हरकत कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सर्चिंग के लिए 1500 से 2000 संख्या में जवान सर्चिंग पर निकले थे।
