January 16, 2025

CG NAXAL ATTACK: नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को लेकर टीम इंडिया के कप्तान सहित इन खिाड़ियों ने जताया दुख


नक्सली हमले को लेकर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के साथ और भी कई खिलाड़ियों ने दुख जताया है। बता दे की कल छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सल हमला हुआ जिसमें 22 जवान शहीद हो गए। इस भयावह हमले को लेकर सभी लोग अपनी ओर से श्रध्दांजलि दे रहे हैं। इसी कड़ी में इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने छत्तीसगढ़ नक्सली हमले में ट्वीट कर दुख जताते हुए लिखा, ‘बहादुर जवानों के जान गंवाने की खबर सुनकर बेहद दुखी हूं, शोकाकुल परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं


वीरेंद्र सहवाग ने छत्तीसगढ़ नक्सली हमले में ट्वीट कर दुख जताते हुए लिखा, ”छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में 22 सुरक्षाकर्मियों के घायल होने और कई के घायल होने की खबर सुनकर दिल टूट गया है, राष्ट्र उन जवानों का ऋणी है, जिन्होंने अपना जीवन लगा दिया. शहीदों को नमन

हमले को लेकर गौतम गंभीर ने ट्वीट कर लिखा, “राष्ट्र हमारे बहादुरों के बलिदान को नमन करता है. भीतर शत्रु उतना ही बर्बर है, जितना बाहर शत्रु. इस बलिदान को व्यर्थ न जाने दें।

हमले को लेकर रवींद्र जडेजा ने लिखा, “मैं सुकमा में शहीद हुए हमारे जवानों के वीरतापूर्ण बलिदान को सलाम करता हूं. उन बहादुर दिलों को, जिन्होंने हमारी मातृभूमि के लिए लड़ाई लड़ी और उनके परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है।


You may have missed