बॉलीवुड में कोरोना: अक्षय कुमार के बाद अब गोविंदा भी हुए कोरोना के शिकार

बॉलीवुड में एक बार फिर कोरोना का प्रकोप देखने को मिल रहा है। आज सुबह जहां अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, वहीं अब खबर है कि गोविंदा (Govinda) भी कोरोना वायरस का शिकार हो गए हैं और इस वक्त अपने घर पर क्वारंटीन में है।


ये भी पढ़ें- RCB को एक बड़ा झटका: अब इस सलामी बल्लेबाज़ को हुआ कोरोना
गोविंदा ने कहा, ‘मैंने अपना टेस्ट कराया जिसमें मैं हल्के लक्षणों के साथ पॉज़िटिव आया हूं। उन्होंने बताया कि वायरस को दूर रखने के लिए सभी एहतियात बरत रहा हूं। घर में बाकी सभी लोग नेगेटिव आए हैं। सुनीता (पत्नी) कुछेक हफ्ते पहले कोविड-19 से ठीक हुई है।’ इस दौरान गोविंदा ने सभी लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है।
