BIG NEWS छत्तीसगढ़: व्यापम ने जारी की बीएड सहित इन परीक्षाओं का टाइम टेबल
व्यापम ने इस साल प्रवेश परीक्षा के आयोजन को लेकर टाइम टेबल जारी कर दिया है।
बीएड की परीक्षा 11 जुलाई को होगी। परीक्षा के लिए 20 मई से आवेदन प्रारंभ होगा, वहीं 13 जून तक परीक्षार्थी अपना आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन में सुधार के लिए 14 जून से 18 जून तक का वक्त दिया गया है।
वहीं डीएलएड की परीक्षा 11 जुलाई को ही दूसरी पाली यानि 2 बजे से सवा चार बजे तक होगी। डीएलएड के लिए 20 मई से आवेदन शुरू होंगे, 13 जून तक आवेदन कर सकेंगे, जबकि 14 से 18 जून तक आवेदन में सुधार किया जा सकेगा।
प्री बीए बीएड और प्री बीएससी बीएड के लिए 25 जुलाई को परीक्षा होगी। इसके लिए आवेदन 27 मई से 20 जून तक किया जा सकेगा। 21 से 25 जून तक आवेदन में सुधार के लिए वक्त होगा।