BIG NEWS: जगदलपुर पहुंचे गृहमंत्री शाह, पुलिस लाइन में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
जगदलपु। गृहमंत्री अमित शाह जगदलपुर पहुंच गए है, साथ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद है। गृह मंत्री शाह और मुख्यमंत्री बघेल पुलिस लाईन जगदलपुर में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए।
जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद गृह मंत्री शाह, मुख्यमंत्री बघेल के साथ बीजापुर के बासागुड़ा कैंप जाएंगे। जहां कैंप में जाकर जवानों से चर्चा करेंगे। इसके बाद जगदलपुर जाएंगे। इसके बाद जगदलपुर जाएंगे। जहां नक्सल मुद्दे को लेकर अहम बैठक लेंगे। इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत अधिकारी शामिल होंगे। संभावना जताई जा रही है कि गृह मंत्री नक्सलियों के खात्मे को लेकर बड़े फैसले ले सकते हैं।
जगदलपुर से वापस आने के बाद अमित शाह रायपुर आएंगे। यहां घायल जवानों से मुलाकात कर उनका हाल जानेंगे। बता दें कि बीजापुर मुठभेड़ में 31 जवान घायल हुए हैं।