June 4, 2023

BIG NEWS: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचने वाले है छत्तीसगढ़, नक्सलियों के खात्मे को लेकर ले सकते हैं बड़े फैसले

जगदलपुरकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली से विशेष विमान से जगदलपुर पहुंचेंगे। यहां पुलिस लाइन में जवानों को श्रद्धांजलि देंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी विमान से जगदलपुर पहुंचेंगे। बता दें कि बीजापुर के तर्रेम में हुए नक्सली हमले में 22 जवान शहीद हुए हैं।


ये भी पढ़ें- BIG NEWS: बीजापुर नक्सल हमले में शहीद हुए जवानों के नामों की लिस्ट हुई जारी, देखे पूरी लिस्ट

जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ बीजापुर के बासागुड़ा कैंप जाएंगे। जहां कैंप में जाकर जवानों से चर्चा करेंगे। इसके बाद जगदलपुर जाएंगे। इसके बाद जगदलपुर जाएंगे। जहां नक्सल मुद्दे को लेकर अहम बैठक लेंगे। इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत अधिकारी शामिल होंगे। संभावना जताई जा रही है कि गृह मंत्री नक्सलियों के खात्मे को लेकर बड़े फैसले ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें- CG NAXAL ATTACK: नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को लेकर टीम इंडिया के कप्तान सहित इन खिाड़ियों ने जताया दुख

जगदलपुर से वापस आने के बाद अमित शाह रायपुर आएंगे। यहां घायल जवानों से मुलाकात कर उनका हाल जानेंगे। बता दें कि बीजापुर मुठभेड़ में 31 जवान घायल हुए हैं।

You may have missed