छत्तीसगढ़: जिला प्रशासन ने नहीं लगाया लॉकडाउन तो, सरपंच ने अपने क्षेत्र में जारी कर दिया दुकान खुलने व बंद करने का समय

महासमुंद। बढ़ते कोरोना संक्रमण के बावजूद जिला प्रशासन द्वारा अभी तक न तो लॉकडाउन की घोषणा की है और न ही दुकान खुलने व बंद करने का समय, लेकिन जिले का एक ऐसा गांव है, जहां सरपंच व ग्रामीणों ने बढ़ते केस के मद्देनजर ग्रामीणों के सुरक्षा की दृष्टि से अहम फैसला लिया है। अब उस क्षेत्र की दुकानें आज से सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही खुलेगी। यह आदेश गांव में पिछले सात दिनों तक जारी रहेगा। बागबाहरा विकासखंड के ग्राम तेंदूकोना के सरंपच व ग्रामीणों ने फैसला लेते हुए इसकी जानकारी अनुविभागीय अधिकारी बागबाहरा को दे दी है। पत्र में स्पष्ट लेख है कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए क्षेत्र में दुकान खुलने व बंद करने का समय निर्धारित किया गया है।


ये भी पढ़े- BIG NEWS: शादी का झांसा देकर देवर ने बनाया भाभी को अपने हवस का शिकार, भाभी ने दर्ज कराई FIR
सरपंच देवंतीन दीवान व उपसरपंच आशीष शुक्ला ने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 4 रविवार को पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक ली गई थी । उसमें सर्वसम्मति से दुकानें खोलने व बंद करने का समय निर्धारित किया गया है। 6 अप्रैल से 11 तक इस क्षेत्र की दुकानें सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही खुली रहेंगी । इस दौरान दुकानदारों व ग्राहकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने अपील की है ।
